दोस्तों, आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाये.. दोस्तों.. जीवन में ,कभी भी कहीं भी कुछ भी नहीं ठहरता है .. NOTHING REALLY LASTS FOREVER.. जो आज है वो कल नहीं है... लेकिन जीवन की इस निरंतरता की प्रक्रिया में हम ये सबसे महतवपूर्ण बात भूल जाते है .. की NOTHING IS PERMANENT .WE ARE PART OF A CONTINUOUS CHANGE PROCESS. लेकिन एक बात जो मैं आप सब से कहना चाहूँगा की आज और आज से शुरू होने वाले हर दिन में जितने भी पल आप जियेंगे ... उसमे और कुछ करे या न करे , बस दूसरो के साथ आप मीठा मीठा बोलिए .. चाहे उस इंसान के साथ आपके कितने भी DIFFERENCES हो . क्योंकि क्रोध, अहंकार, नफरत बहुत ही POWERFUL NEGATIVE EMOTIONS है और जब आप इन EMOTIONS के SPELL में होते है तब आपकी भाषा और आवाज दोनों ही संयम छोड़ देते है और दुसरे इंसान पर इसका बहुत ही बुरा असर पड़ता है , आपके उस वक्ती OUTBURST की वजह से , उसके मन में आपके लिए गलत धारणा बन जाती है .. और रिश्तो में संबंधो में दरार आ जाती है , क्योंकि अपरिचित और क्रोध और नफरत और अहंकार में डूबी हुई भाषा और आवाज़ दोनों ही सीधे दिल पर असर करते है ...
कबीर ने भी कहा है की "ऐसी वाणी बोलिए,मन का आपा खोय। औरों को शीतल करे,आपहु शीतल होय."
जीवन क्षणभंगुर है ..मित्रो किसी को और कुछ याद रहे या न रहे ,आपकी बाते खूब याद रहती है ... इसलिए आज से ये महामंत्र याद रखिये और पालन कीजिये .. की दूसरो के साथ अच्छा करे , अच्छे से रहे और सबसे ऊपर , अच्छे से बोले.. क्योंकि.... nothing really lasts forever.
प्रणाम .
प्रणाम .
3 comments:
विजय जी
बहुत सुन्दर संदेश दिया है।
आपको तथा आपके पूरे परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ!
अति सुंदर विचार मिला आप के लेख से, धन्यवाद
आप को परिवार संग नये साल की शुभकामनाऎं
आपने बिलकुल सही कहा... सिर्फ कर्म ही हैं जो साथ जाएंगे ...
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ...
Post a Comment