प्रिय मित्रो ,
पिछले दिनों मैं बाईबिल पढ़ रहा था . उसमे प्रभु ईशा से उनके शिष्य पूछते है कि स्वर्ग में कैसे जाए . ईशा एक बालक को थामकर कहते है कि बच्चो जैसे बने. स्वर्ग अपने आप ही मिल जायेंगा .
इस घटना में कितनी बड़ी सच्चाई है दोस्तों. बच्चे मन के सच्चे होते है , भोले होते है . सारा जगत ही उनमे समाया हुआ होता है .
कितना अच्छा रहेंगा यदि हम बच्चो के भावो को और उनकी सच्चाई को अपनाए .
सोचिये ....और प्रयास कीजिये !!!
एक बेहतर इंसान बनने का रास्ता बच्चो के मूल भाव को स्वीकार करने से ही आयेंगा.
धन्यवाद और प्रणाम
आपका
विजय
पिछले दिनों मैं बाईबिल पढ़ रहा था . उसमे प्रभु ईशा से उनके शिष्य पूछते है कि स्वर्ग में कैसे जाए . ईशा एक बालक को थामकर कहते है कि बच्चो जैसे बने. स्वर्ग अपने आप ही मिल जायेंगा .
इस घटना में कितनी बड़ी सच्चाई है दोस्तों. बच्चे मन के सच्चे होते है , भोले होते है . सारा जगत ही उनमे समाया हुआ होता है .
कितना अच्छा रहेंगा यदि हम बच्चो के भावो को और उनकी सच्चाई को अपनाए .
सोचिये ....और प्रयास कीजिये !!!
एक बेहतर इंसान बनने का रास्ता बच्चो के मूल भाव को स्वीकार करने से ही आयेंगा.
धन्यवाद और प्रणाम
आपका
विजय
No comments:
Post a Comment