Saturday, March 13, 2010

दुखो का मूल कारण - अपेक्षा और उपेक्षा

प्रिय मित्रो ;
नमस्कार .
आज  सोचा की दुखो का मूल कारण क्या है ,जिनके वजह से सारे मनुष्य जाती को दुःख भोगना पड़ता है ....तो ये समझ में आया की दुखो का मूल कारण सिर्फ और सिर्फ दो  ही है - एक तो अपेक्षा और दूसरी उपेक्षा !!! सारे संसार में उत्पन्न हुए दुखो का यही दो कारण है या तो हम किसी से बहुत से विषय और वासनाओ की अपेक्षा कर लेते है और या तो हम किसी की उपेक्षा करते है ...और इसका उल्टा भी है जो दुःख देता है ....या तो कोई हमसे अपेक्षा कर लेता है या हम किसी की उपेक्षा कर लेते है ........ अपेक्षा सिर्फ आसक्ति और विषय -वासना और चाहत  और needs के amplification की वजह से उत्पन्न होती है और जब हमारी चाहते पूरी नहीं हो पाती है तो हमें दुःख पहुँचता है ...चाहे वो फिर किसी  भी form   में हो ..और अपेक्षाए होना या उनकी आशाये रखना ,मानव मन  की स्वाभाविक कमजोरी है ...लेकिन यदि हम ये सोच ले --किसी भी आशा के पहले या अपेक्षा के पहले की यदि ये आशाये या अपेक्षाए पूरी न हो तो हमें दुखी नहीं होना है बल्कि एक नयी ऊर्जा के साथ जीवन को गतिशील रखना है ...निरंतरता बनायीं रखनी है ....क्योंकि अक्सर सपने पूरे होते ही है .....भले ही थोड़ी देर लगे .... साथ ही हमें ये भी कोशिश करना होंगा की यदि कोई हमसे किसी भी प्रकार की अपेक्षा रखता है तो उसे यथासंभव पूरा करे... क्योंकि दूसरो के सपने जो आपसे जुड़े हुए है उन्हें यथासंभव पूरा करने की एक human responsibility हमारी भी बनती है ......

उपेक्षा भी इसी तरह दुःख देती है ...यदि कोई भी  किसी भी कारण की वजह से हमारी उपेक्षा करता है तो हमें दुःख होता है ,इसी तरह से यदि हम किसी की उपेक्षा करते है तो वो दुखी होता है .... उपेक्षा directly प्रेम और मित्रता के भाव का अपमान है .....शब्दों का सही इस्तेमाल उपेक्षा को कटुता से बचा सकता है ....लेकिन जहाँ  तक संभव हो सके किसी की उपेक्षा नहीं करना चाहिए .....

मानव जन्म इतना सुन्दर है की उसे दुखो से लाद कर दुखी नहीं करना चाहिए ....

प्रणाम !!!

8 comments:

राज भाटिय़ा said...

लेकिन जहाँ तक संभव हो सके किसी की उपेक्षा नहीं करना चाहिए,
बहुत सुंदर बात कही आप ने अपने इस लेख मै,
धन्यवाद

Udan Tashtari said...

मानव जन्म इतना सुन्दर है की उसे दुखो से लाद कर दुखी नहीं करना चाहिए ....


सदविचारों के लिए आभार.

Unknown said...

bahut khubsurat baat likhi h aapne ati sundar vichar

Yatish Jain said...

"मानव जन्म इतना सुन्दर है की उसे दुखो से लाद कर दुखी नहीं करना चाहिए" सही कहा आपने

http://qatraqatra.yatishjain.com

Mansoor Naqvi said...

Bahut sunder.. bahut achchha likhte hain aap...
aapka caricature jald hi banaunga sir..

Apanatva said...

bahut sunder vichar aur sandesh......

डॉ० डंडा लखनवी said...

/////////////////////////////////
भाई साहब! आपका आलेख पढ़कर प्रसन्नता हुई। आपने जिस विषय का समाधान अपने लेख में पस्तुत किया है। उस पर तथागत गौतम बुद्ध ने लगभग तीन हजार वर्ष पूर्व एक सिद्धान्त निरूपित किया था। बौद्ध दर्शन में उन्हें चार आर्य सत्य के नाम से जाना जाता है। उनका पहला आर्य सत्य हैं कि संसार में दुःख है। दूसरा-दुःख सबको है। तीसरा-दुःख का कारण है और चैथा आर्य सत्य है-दुःख का निवारण है। उन्होंने दुःखों का मूल कारण अज्ञानता बताया है। विषष विस्तार के कारण यहीं अपनी बात को विराम दे रहा हूँ। मैं प्रयास करूंगा कि अपने ब्लाग पर इस विषय पर कभी विस्तार से चर्चा करूँ। अंत में आपको इस गंभीर विषय को सर्वजनीय बनाने ओर उसकी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बधाई! सद्भावी-डॉ० डंडा लखनवी
//////////////////////////////////

Amrita Tanmay said...

bilkul sahi kaha aapne....jo bhi apeksha aur upeksha ko apne paripekshy me vishleshan karta leta hai vah dusaron ko abhi aahat nahi karta hai . aapki ek-ek line bahut achchhi lagi bas ise jeevan men utar liya jay to jeevan ati sundar ho jayega .