अंतर्यात्रा --ये मेरा एक छोटा सा प्रयास है अपने भीतर की यात्रा पर चलने का .. हम सब बाहर की यात्रा पर चल रहे है .. कभी कभी थोडा सा समय ज़िन्दगी से चुराकर अपने भीतर की यात्रा पर चले... और ये यात्रा एक अध्यात्मिक यात्रा बन जायेंगी ... THE INNER JOURNEY IS A SMALL MOVEMENT BY ME TO TRAVEL INSIDE WHEN EVERYTHING ,ALL THE DOORS ARE CLOSED .. THIS INNER JOURNEY WITH THE SUPPORT OF SPIRITUALITY HELPS US TO FIND THE BETTER PERSON INSIDE US.
Monday, July 19, 2010
दिल और दिमाग.... HEART AND MIND ...
प्यारे दोस्तों, मुझे एक साधारण सी बात आपको बताना है कि, ये हम ही होते है , जो जीवन और भगवान की सुंदरता को अनदेखा करते है ...ये कार्य जाने अनजाने में होता है और ये होता है हमारे दिमाग के हस्तक्षेप के कारण !!! दिमाग का अपना तरीखा होता है जीवन जीने की प्रक्रिया को निर्धारित करने का ...और ये करता है अपने आसपास चीज़ों को देखकर और इनकी तुलना हमारे मस्तिष्क में मौजूद हमारे अतीत की छवियों और इनसे जुडी हुई धारणाओं के कारण !!! इस पूरी प्रक्रिया में जीवन खराब हो जाता है और हमारे जीवन को ख़राब करने के लिए दिमाग सहायता लेता है तर्कों की , कल्पनाओं की , धारणाओं की और यादों की .. ये सब कुछ मिलकर हमें रोक देते है की हम अपना वास्तविक जीवन को प्रेमपूर्वक देखे ... और भगवान के द्वारा बनाई गई प्रकृति का आनंद नहीं ले पाते है . तो बस अपने दिल का पालन करें, क्योंकि जब दिमाग रुक जाता है, तो जीवन शुरू होता है और जब जीवन बढ़ता है, तो प्यार होता है और जब प्यार किसी सुन्दर फूल की तरह खिलेंगा तो वो एक आनंद का क्षण होगा, खुशी का पल होंगा और आत्मा की सबसे अच्छी गूँज होंगी .. सबसे बढ़िया दिल की धड़कन होंगी .... और हमें लगता है की पृथ्वी पर सबसे सुन्दर घटना सिर्फ हमारा जीवन ही है .... और बहुत ही आश्चर्य की बात की आपके सभी सपनों को हकीकत में बदलते हुए आपका जीवन आपके साथ रहेंगा.... इसलिए सिर्फ अपने दिल की बातो का पालन करे ...जीवन आपकी राह देख रहा है दोस्तों ... आप सबको भगवान का आशीर्वाद मिले ... ..!!!
Dear Friends, let me tell you one simple thing that, it is only we, who overlook the beauty of life and GOD; just because of intervention of our mind. Mind has its own way of looking at the things around and than it shapes our life based on the images of our past experience and other mechanical inputs. In the process the life gets deteriorated and spoiled and get covered by logics, imaginations, perceptions and memories. All this put together stops us to see the real life and what it is for us in the whole scenario created by GOD. So simply Please follow your heart because when mind stops, life begins and when life grows, love happens and when love blossoms; than that will be the moment of bliss , the moment of joy and the most happening heartbeat of soul…..life is just than most happening thing on the earth ...and very surprisingly it will be your own life full of all the dreams converted into reality. So believe, follow and mind your HEART. HAPPY LIVING FRIENDS…….!!! GOD BLESS YOU …..!!!
Saturday, July 17, 2010
I , ME AND MYSELF !!!
There is no past and no future , whatever is there , it is only the present ...the moment .. the drop of life .. the bliss of soul...the blessings of GOD....the being ...the ME... and I am living every moment of my life with Music , books, and good friends like you... Thanks for being my friends. I cherish the memories...I will soon comeback after the shoulder enjury ...soon ..very soon !!! That's my promise to me and you all.
Subscribe to:
Posts (Atom)