Wednesday, November 27, 2013

मित्रता

मेरे प्रिय आत्मन .
नमस्कार ;

मित्रता ज़िन्दगी की सबसे अच्छी नेमत होती है .

अच्छी मित्रता कीजिये और जीवन भर इस मित्रता का साथ निभाये .

कहीं मैंने पढ़ा था " BE SLOW IN CHOOSING A FRIENDS AND SLOWER IN CHANGING " सो जीवन में सबसे गहरा रिश्ता मित्रता का ही है .

और आप सभी मेरे मित्र है .आपकी मित्रता को सलाम !

आपका
अपना
विजय


No comments: