Tuesday, April 15, 2014

ज़िन्दगी - एक नयी शुरुवात

मेरे आत्मीय मित्रो , 
नमस्कार 

जीवन की संभावनाए अनंत है . असीमित है . 
बस हमें जागना भर होता है और जानना भर ही होता है . 
सहज से ही जीवन बनता है . 
मेरी तो आप सभी से यही प्रार्थना है कि जीवन में खुश रहना सीखे . हम सभी के जीवन में दुःख होते है ,पर साथ ही परमात्मा हमें उन दुखो को जीने और उन दुखो से उभरने की शक्ति भी हमें प्रदान करते है. जीवन को जीना भी एक कला ही है . और मुझे तो पूर्ण विश्वास है कि आप सभी को ये कला आती है. है न ! तो कुछ नए का सृजन करे . कुछ नया सोचे . जीवन को जिए पूरी सहजता और मुक्तता के साथ . जीवन की और आपकी सार्थकता तब ही है.

तो आईये एक नए जीवन का शुभारंभ करे . अपने जीवन को मुस्कराते हुए बेहतर बनाए ! 

प्रणाम 
ढेर सारी शुभकामनाये और खुशियों के आलिंगनो के साथ ! 
आपका अपना 
विजय 


No comments: