अनंत यात्रा......
मित्रो ,हम देखते है की जब हम किसी यात्रा पर निकलते है तो कई तरह का साजो सामन हम जुटा लेते है .....पर हम क्या अपनी अनंत यात्रा के लिए कोई सामान जुटाते है ....नहीं .... हम उन सारी यात्रो के लिए धन ,तन, मन से कई सारा सामान इकट्ठा करते है ,जिन यात्रो के बारे में कोई भी कभी भी ये कह नहीं सकता है की वो पूरी होंगी ही ..... पर उस यात्रा के लिए ,हम कुछ नहीं इकट्ठा करते है , जो की निश्चिंत है ..हमारे मृत्यु की यात्रा ..एक ऐसी अनंत यात्रा ,जिसके बारे हम सब जानते है कि ,वो पक्की होंगी ....
पर क्या हमने उस अनंत यात्रा के लिए कभी कुछ इकठ्ठा किया है .. नहीं ... क्योंकि हम ऐसे मूर्ख है कि ,उस यात्रा के लिए सारा साजोसामान इकठ्ठा किया है ,जिसकी कोई guarantee नहीं है पर मृत्यु की अनंत यात्रा के लिए कुछ भी नहीं ... क्योंकि हम इस एक मात्र निश्चित यात्रा के लिए डरते है ....हम इस यात्रा को करना ही नहीं चाहते ..जो की हमें अपने प्रभु से मिलवा दे.......
आईये , ज़रा इस बारे में सोचे ...और इकठ्ठा करे ऐसी सम्पति जो हमें हमारी अनंत यात्रा को करने में सहायक होंगी .. और क्या है ये सम्पति ...... ये है प्रेम, करुणा, दया, मित्रता, अच्छाई , पुण्य ,धर्म, अध्यात्म ...... ये सारे के सारे वो सम्पति है ,जो कि बहुत आसानी से जमा की जा सकती है ....
आईये , हम प्रण करे कि आज से ही इन सारी प्रीतियों को इकट्ठा करे और और अपनी अनंत यात्रा को सुगम , सरल और सहज बनाये .. ताकि जब हम अपने प्रभु से मिले .. तो हमारे भीतर का मनो मालिन्य , अंहकार , क्रोध, माया इत्यादि को त्याग कर चुके हो और परम पिता परमेश्वर के सामने हम सर झुका कर , उन्हें प्रणाम करते हुए , उनके चरणों में अपने आपको गिरा कर , उनसे अपने विषय-वासना के कार्यो के लिए क्षमा मांगते हुए उनकी शरण में जाए...प्रणाम !!!
अंतर्यात्रा --ये मेरा एक छोटा सा प्रयास है अपने भीतर की यात्रा पर चलने का .. हम सब बाहर की यात्रा पर चल रहे है .. कभी कभी थोडा सा समय ज़िन्दगी से चुराकर अपने भीतर की यात्रा पर चले... और ये यात्रा एक अध्यात्मिक यात्रा बन जायेंगी ... THE INNER JOURNEY IS A SMALL MOVEMENT BY ME TO TRAVEL INSIDE WHEN EVERYTHING ,ALL THE DOORS ARE CLOSED .. THIS INNER JOURNEY WITH THE SUPPORT OF SPIRITUALITY HELPS US TO FIND THE BETTER PERSON INSIDE US.
Tuesday, August 18, 2009
Friday, August 14, 2009
JOGAN- MEERA........जोगन- मीरा ...
जोगन
मैं तो तेरी जोगन रे ; हे घनश्याम मेरे !
तेरे बिन कोई नहीं मेरा रे ; हे श्याम मेरे !!
मैं तो तेरी जोगन रे ; हे घनश्याम मेरे !
तेरी बंसुरिया की तान बुलाये मोहे
सब द्वारे छोड़कर चाहूं सिर्फ तोहे
तू ही तो है सब कुछ रे , हे श्याम मेरे !
मैं तो तेरी जोगन रे ; हे घनश्याम मेरे !
मेरे नैनो में बस तेरी ही तो एक मूरत है
सावंरा रंग लिए तेरी ही मोहनी सूरत है
तू ही तो एक युगपुरुष रे ,हे श्याम मेरे !
मैं तो तेरी जोगन रे ; हे घनश्याम मेरे !
बावरी बन फिरू , मैं जग भर रे कृष्णा
गिरधर नागर कहकर पुकारूँ तुझे कृष्णा
कैसा जादू है तुने डाला रे , हे श्याम मेरे !
मैं तो तेरी जोगन रे ;हे घनश्याम मेरे !
प्रेम पथ ,ऐसा कठिन बनाया ; मेरे सजना
पग पग जीवन दुखो से भरा ; मेरे सजना
कैसे मैं तुझसे मिल पाऊं रे , हे श्याम मेरे !
मैं तो तेरी जोगन रे ; हे घनश्याम मेरे !
Friday, August 7, 2009
THANK YOU GOD . धन्यवाद प्रभु
FRIENDS, DID YOU THANK YOUR GOD TODAY ? FOR ALL THOSE BLESSINGS ,WHICH HE SHOWERED UPON YOU. FOR THAT SUPREME POWER WHICH SAVES YOU FROM ALL THE EVILS OF LIFE. FRIENDS; IN THE RAT RACE OF LIFE , WE HAVE FORGOTTON ,HOW TO THANK OUR GOD FROM HEART. LIKE ALL OTHER WORKS OF DYA TO DAY LIFE , WE COMPLETE OUR PRAYERS AND THAN WE GET BACK TO OUR LIFE ,WHICH IS AGAIN A BLESSING BY GOD. I REQUEST YOU ALL , JUST TO TAKE A MOMENT OUT OF YOUR 24 HOURS AND COSE YOUR EYES, FOLD YOUR HANDS , JUST THINK OF YOUR GOD ,MAY BE JESUS, MAY BE BUDDHA , MAY BE KRISHNA , MAY BE MOHAMMAD ,MAY BE MAHAVEER, MAY BE ALLAH, JUST THINK OF HIM, PRAY AND SAY THANK YOU GOD . BELEIEV ME IT WILL MAKE YOUR DAY. PRANAAM
दोस्तों क्या आपने आज अपने प्रभु को धन्यवाद दिया , उन सारी नेमतों के लिए जो उसने आपको दी है , उसकी मेहर के लिए ,जिसकी छत्री आपको दुखो से बचाती है , उसके आर्शीवाद के लिए ,जो आपको सुख देती है , उसकी कृपा के लिए जो आपकी बेहतरी करती है ..दोस्तों ,जीवन की RAT-RACE में हम अपने प्रभु को धन्यवाद देना भूल गए है ...हम सिर्फ एक किसी और कार्य की तरह से अपने प्रभु की पूजा करते है , प्रणाम करते है और फिट अपनी दुनिया में समां जाते है ये भूलकर की ये दुनिया भी उसी की दी हुई है ....मैं आप सबसे विनंती करता हूँ की ,कृपया , पूरे दिन के 24 घंटो में एक बार ,सिर्फ एक बार दिल की गहराईयों से अपनी आँखे बंद करके , सिर्फ अपने प्रभु के बारे में ही सोचते हुए उसे दिल से ,मन से , तन से ; हाथ जोड़कर , सर झुकाकर नमन करते हुए धन्यवाद दे. सिर्फ एक बार ही काफी होंगा , ज्यादा करोंगे तो ROUTINE सा हो जायेगा ....बस एक बार अपने खुदा, अपने जीसस ,अपने प्रभु ,अपने बुद्ध , अपने महावीर , अपने कृष्ण , अपने ईश्वर को धन्यवाद दीजिये..फिर देखिये आपका दिन कितना अच्छा बीतेंगा . प्रणाम.
Wednesday, August 5, 2009
GOD IS WITH YOU...परमात्मा आपके साथ है
दोस्तों, जिस तरह से महाभारत के युद्ध में अर्जुन के रथ के सारथी ,भगवान श्री कृष्ण रहे है , उसी तरह से हमारे जीवन के सारथी भी ,हमारे परमात्मा है ..ये समझना बहुत ही बड़ी भूल होंगी की प्रभु हमारे दुखो में हमारे साथ नहीं है ....ऊपर दिया गया चित्र यही दर्शाता है की जब हमें परमात्मा की सबसे ज्यादा जरुरत रही है , उस वक़्त परमात्मा ने हमें सहारा दिया है ...हमारे सारे जीवन में हमारे मन के भीतर बैठा ईश्वर ही हमारा सच्चा मित्र , सलाहकार तथा मार्गदर्शक है ..आईये हम अपने जीवन के कुछ क्षण उस प्रभु को धन्यवाद देने में बिताये...प्रणाम
DEAR FRIENDS, WE OFTEN FORGETS AND BLAME GOD THAT HE IS NOT WITH US DURING OUR PROBLEMS AND PAINS .BUT AS THE ABOVE PICTURE SUGGESTS ,HE WAS ALWAAYS THERE WITH US IN OUR ALL TIMES. THE WAY LORD KRISHNA GUIDED ARJUNA IN MAHABHAARAT, OUR LORD GUIDES AND LEADS OUR LIFE ALL THE TIMES. IN FACT OUR LORD IS OUR TRUE FRIEND,PHILOSPHER AND GUIDE. ..PLEASE JOIN ME THANKING OUR GOD FOR EVERYTHING IN OUR LIFE. ...PRANAAM
Monday, August 3, 2009
THE FIRST PRAYER ....पहली प्रार्थना ......
DEAR FRIENDS , I REUEST YOU ALL TO TRANSFORM RELIGION INTO SPIRITUALITY. AND THIS CAN HAPPEN WHEN WE ALL FIND THE DIVINE FORCE WITHIN THAN SEEING OUTSIDE.LETS MAKE FREINDS.LETS SPREAD THE MESSAGE OF FRIENDSHIP & LOVE & SPIRITUALITY. LETS BE HUMAN, AS HUMANITY IS THE REAL WORSHIP OF GOD.
दोस्तों , यदि हम धार्मिकता को छोड़कर अध्यात्म की राह पर चले तो जीवन का कठिन संघर्ष बहुत आसान हो जायेगा , और ये संभव है यदि हम परमात्मा को बाहर की ओर ढूँढने की अपेक्षा भीतर की ओर ढूंढें ..आईये परमात्मा के द्वारा दिए गए एक महान उपहार " मित्रता " के द्वारा हम दोस्ती, प्यार और अध्यात्म का पाठ सभी को पढाये... आईये प्रथम , हम एक इंसान बने ,क्योंकि इंसानियत ही सही अर्थो में ईश्वर की पूजा है ..
Subscribe to:
Posts (Atom)