प्रिय मित्रों ;
नमस्कार
जीवन जीना भी एक कला है . अगर हम इस जीवन को अपनी किसी ARTWORK की तरह जिए तो बहुत सुन्दर जीवन जिया जा सकता है .
जीवन एक स्वपन है . एक यात्रा है . एक निरंतर कोशिश है. एक पाने-खोने-पाने के मायाजाल में जीने और उसमे से निकलने की बदिश है .एक आस्था है . एक विश्वास है . एक सम्पूर्णता है . जीवन एक अनंत धडकन है . जीवन बस एक जीवन है.
मेरी आप सभी से ये उन्मुक्त प्रार्थना है कि , आप अब से अपने जीवन के हर क्षण को किसी कला को अंजाम देने की तरह जिए , फिर देखिये आपका जीवन कितना सुन्दर हो जायेंगा .
प्रणाम
प्रेम भरे जीवन के आलिंगनो के साथ .
आपका
विजय
नमस्कार
जीवन जीना भी एक कला है . अगर हम इस जीवन को अपनी किसी ARTWORK की तरह जिए तो बहुत सुन्दर जीवन जिया जा सकता है .
जीवन एक स्वपन है . एक यात्रा है . एक निरंतर कोशिश है. एक पाने-खोने-पाने के मायाजाल में जीने और उसमे से निकलने की बदिश है .एक आस्था है . एक विश्वास है . एक सम्पूर्णता है . जीवन एक अनंत धडकन है . जीवन बस एक जीवन है.
मेरी आप सभी से ये उन्मुक्त प्रार्थना है कि , आप अब से अपने जीवन के हर क्षण को किसी कला को अंजाम देने की तरह जिए , फिर देखिये आपका जीवन कितना सुन्दर हो जायेंगा .
प्रणाम
प्रेम भरे जीवन के आलिंगनो के साथ .
आपका
विजय